टेस्टी अमरूद की चटनी रेसिपी-Guava Or Amrood Chutani Recipe
अमरूद की चटनी बनाने की सामग्री
- 1 अमरूद
- 2 कटी हुई हरी मिर्च
- आधा कप धनिया
- एक चम्मच नींबू का रस
- 1 इंच छिला हुआ अदरक का टुकड़ा
- आधा टीस्पून काला नमक
- 5 काली मिर्च
- एक टीस्पून जीरा
- नमक स्वादानुसार
गाजर के स्वादिष्ट लड्डू बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो इसमें कद्दूकस की हुई गाजर डालें और 3 से 5 मिनट या फिर तब तक भूनें जब तक कि गाजर हल्के नारंगी रंग की न हो जाए।
Step 2
अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर मिक्स करें। अब कन्डेंस्ड मिल्क डालें और 3 मिनट तक लगातार चलाएं।
Step 3
अब इस मिश्रण में खोया यानी मावा मिक्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
Step 4
गैस बंद कर दें और मिश्रण जब हल्का ठंडा हो जाए तो थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर उसके लड्डू बना लें। पिस्ता से गार्निश करके इन गाजर के लड्डुओं को सर्व करें।
यह पोस्ट आप सभी को कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स मैं जरूर बताएगा ताकि हम आप सभी के लिए नई नई टेस्ट मज़ेदार रेसिपी लाएंगे और आप लोग बनाकर खाएंगे और इसे टेस्ट जरूर कीजिये फिर मिलते है अगले नेक्स्ट पोस्ट मैं तब तक अपना ख्याल रखिये " और स्वस्थ रहिये इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा "
हमारे पुराने पोस्ट को भी पढ़िए" Read Now
हमारे पुराने पोस्ट को भी पढ़िए" Read Now